खरसावां : खूंटपानी में प्रखंड कार्यालय में कृषि विभाग के द्वारा छह किसानो के बीच हाइब्रिड धान बीज का वितरण किया गया. किसान राम जोंकों, सालुका हेंब्रम, मिथुन जोंकों, बहादुर जोंकों, पुरमी जोंकों, कृपया जोंकों को हाइब्रिड धान बीज दिया गया. इस अवसर पर खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. इसलिए देश व राज्य के विकास में किसानों की अहम भूमिका होती है. राज्य सरकार किसानों के साथ है.
उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकारी स्तर पर लगातार प्रयास हो रहे हैं. विभाग की कोशिश है कि समय पर किसानों को धान का बीज उपलब्ध कराया जा सके. ताकि पैदावार भी अच्छी हो और किसान लाभांवित हों. धान बीज वितरण से संबंधित सूचनाएं सभी किसानों तक पहुंचाने की दिशा में भी पहल करें.
एटीएम अलका सुरेन ने कहा कि किसानों को कृषि विभाग की ओर से अधिक से अधिक लाभ मिल सके यह विभाग का प्रयास है. साथ ही केसीसी ड्रिप इरिगेशन, बीज विनिमय एवं वितरण आने वाले सीजन में लगाए जाने वाले फसल जैसे मडवा, मूंग, उरद, मक्का ,मशरूम की खेती की जानकारी दी गई. इस दौरान कृषक मित्र, प्रगतिशील किसान, जनसेवक समेत अन्य उपस्थित थे.