खरसावां- सरायकेला के सीमावर्ती क्षेत्र के धातकीडीह से अवैध गिट्टी लेकर कुचाई के रास्ते चक्रधरपुर जा रहे एक हाईवा को कुचाई अंचलाधिकारी और पुलिस द्वारा जप्त किया गया. अवैध गिट्टी लदा जप्त हाईवा के कागजातों की जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर लगभग 3:00 बजे खरसावां- सरायकेला के सीमावर्ती क्षेत्र धातकीडीह से अवैध गिट्टी लदा हाईवा खरसावां- कुचाई के रास्ते चक्रधरपुर जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर कुचाई के सीओ रवि कुमार के नेतृत्व में कुचाई पेट्रोल पंप के समीप हाईवा को रोका गया. हाईवा संख्या JH06N- 8177 में लदे गिट्टी का चालान सहित अन्य कागजातों की जांच की जांच करने के दौरान मौके का फायदा उठाते हुए हाईवा चालक हाईवा लेकर भागने लगा.
अंचल अधिकारी और कुचाई पुलिस द्वारा हाईवा का पीछा करते हुए कुचाई- चक्रधरपुर मार्ग के गोपीडीह चौक पर हाईवा को पकड़कर जप्त कर लिया गया. साथ ही हाईवा और गिट्टी के कागजातों की जांच की जा रही है. कुचाई अंचलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि कागजातों की जांच चल रही है. जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur