खरसावां: झारखंड सरकार के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को खरसावां के आमदा में स्वास्थ, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत बन रहे निर्माणाधीन 500 बेडेड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल की वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए अस्पताल को पूर्ण कराने का भरोसा दिलाया.
निरीक्षण के दौरान खरसावां विधायक दशरथ गागराई भी मौजूद थे. अस्पताल निर्माण कार्य के वस्तुस्थिति से अवगत हुए श्री गुप्ता ने कहा कि अस्पताल पूर्ण होने से खरसावां के जनता के लिए अच्छा और सुखद परिणाम मिलेगा. मै जल्द ही अस्पताल की वस्तुस्थिति का रिव्यू कर अस्पताल निर्माण कार्य में जो भी कमिया है. उसे दूर किया जाएगा. उन्होने कहा कि हम आए है तो 500 बेडेड अस्पताल निर्णाण कार्य जरूर पूरा होगा. झारखंड सरकार के लिए अस्पताल निर्माण कार्य एक महत्वाकांक्षी योजना है. सरकार का उदेश्य है कि इस अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के रूप में तब्दील हो. यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल के लिए माइक्रोंप्लान तैयार किया जा चुका है.
पांच सौ बेडड अस्पताल 2024 में होगा पूर्ण: गागराई
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेडेड अस्पताल 2024 में पूर्ण होगा इसको लेकर सरकार द्वारा भरोसा दिलाया गया है. अस्पताल निर्माण कार्य को पूर्ण कराने को लेकर लगातार मामले को विधानसभा में उठाता रहा हूं. मेरे आग्रह पर आज झारखंड सरकार के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवा को लगातार बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए स्वास्थ सुविधाओं को गांव- गांव तक पहुचाने का संक्लप लिया है. इसी कड़ी में आमदा में निर्माणाधीन पांच सौ शैय्या के अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के रूप में तब्दील करने की योजना है. यहां मेडिकल कॉलेज खोले जाने से यंहा की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी. आसपास के लोगों के आय के साधन बढेगे और क्षेत्र का तेजी से विकास होगा.
154 करोड़ का अस्पताल, 12 साल बाद भी अधूरा
खरसावां के आमदा में करीब 154 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पांच सौ बेडेड अस्पताल की नींव डालकर स्वास्थय के क्षेत्र में अच्छी पहल तो की गई परन्तु इसका पूरा होने का इंतजार आज भी है. लगभग 12 वर्ष बाद भी अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. हर साल तारीख पर तारीख दी जाती रही, लेकिन अब तक 60 फीसदी कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है. लोग बेसब्री से आमदा में निर्माणाधीन पांच सौ बेड के अस्पताल के पूर्ण होने की बाट जोह रहे है. अस्पताल के बनने से खरसावां ही नहीं, बल्कि कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के गरीबों को फायदा होता. इसका शिलान्यास 12 नवबंर 2011 में हुआ था.
ये थे मौजूद
झारखंड सरकार के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, बीडीओ गौतम कुमार, सिविल सर्जन, समाजसेवी सुधीर मंडल, स्वास्थ प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव, देवीलाल बोदरा, भवेश मिश्रा, साधु चरण बोदरा, भूवनेश्वर महतो, हिमाशु प्रधान, मदन प्रधान आदि मौजूद थे.