खरसावां: प्रखंड के हरिभंजा स्थित जगन्नाथ मंदिर के समीप पवित्र अक्षय तृतीया के मौके पर शुक्रवार से हरिनाम संकीर्तन शुरू हुई. संकीर्तन स्थल पर राधा- कृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई. पुरोहित पं प्रदीप कुमार दाश ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ राधा- कृष्ण की पूजा की.
इस दौरान राधा- कृष्ण की आरती उतारी उतारने के साथ- साथ हवन पूजन भी किया गया. इसके साथ ही अष्टम प्रहार अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू किया गया. अगले 24 घंटे तक निरंतर हरिनाम जाप किया जायेगा. हरिनाम संकीर्तन में मुख्य रुप से सांतरी, खुदीपीडी, पांड्रा, हाथीटांड आदि गांवों से पहुंचे संकीर्तन दलों द्वरा हरिनाम संकीर्तन किया जा रहा है. संकीर्तन में शामिल होने व राधा- कृष्ण की परिक्रमा करने के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है. साथ ही कृष्ण भक्ति के रस में गोते लगा रहे है.
मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. संकीर्तन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. शनिवार को धुलौट व कुंज विसर्जन के साथ हरिनाम संकीर्तन का समापन किया जायेगा. इससे पूर्व गुरुवार को पूरे विधि- विधान के साथ गंधाधिवास किया गया. संकीर्तन स्थल पर दिनभर राधे- राधे के जयकारे लगाते रहे. यहां राधा- कृष्ण की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है. साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है. संकीर्तन देखने आस- पास के गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है.