खरसावां : कुचाई प्रखंड के अंतर्गत जोजोहातु गांव में कलश स्थापना के साथ हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री सार्वजनिक बजरंगबली पूजा समिति बंगला टोला जोजोहातु के द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर 16 प्रहर अखण्ड हरिबोल राधा गोविंद नाम महायज्ञ 23 अप्रेल को संर्पन्न् होगी. हरिबोल संकीर्तन महायज्ञ का शुभारंभ 20 अप्रेल से गंधाधिवास पर कलश स्थापना के साथ शुरू हो गई है. वही 21 अप्रेल को राधा गोविन्द हरिबोल संकीर्तन नाम यज्ञ आरंभ हुआ.
जबकि 23 अप्रेल को कुंज विसर्जन एवं धुलौट के साथ महायज्ञ का समापन होगा. राधा गोविन्द हरिबोल संकीर्तन में जोजोहातु, दलभंगा, बारूहातु, पोड़ाकाटा, सुरसी, रूगुडीह, गोमियाडीह, सोसोकाड़ा, विजार सहित विभिन्न गांवो से सैकडों की संख्या में श्रद्वालु पहुचे और भगवान राधा कृष्णा की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ ही गांव के सुख शांति व समृद्वि की कामना की गई. इस हरि संकिर्त्तन में शामिल होकर आजसू पार्टी के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.
इस दौरान जोजोहातु गांव में हरि संकिर्त्तनमय रहा। दुर दराज से पहुचे श्रद्वालु ने राधा कृष्णा हरि संकिर्त्तन का आन्नद उठाया. हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में पाड़री पाट बालीका सम्प्रदाय तिलाईझोर पुर्वी सिंहभूम, महिला सम्प्रदाय चन्द्र कोना पश्चिम बंगाल, मॉ मनसा महिला सम्प्रदाय बांगालीबासा पुर्वी सिंहभूम, जय मॉ सितला बालिका सम्प्रदाय केन्द्रमुडी राजनगर, राधा रानी संकीर्तन सम्प्रदाय बडा सोरगीडीह, जन कल्याण हरिनाम सम्प्रदाय आमडीह महालीमुरूप से संकीर्तन मंडली के कलाकार भाग ले रहे है.
इस दौरान मुख्य रूप से आजसू पार्टी के खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका, कपिल देव महतो, मधुसुधन दास, मुन्ना दास, राजकिशोर दास, भरत पांडे, संतोष महतो, उमेश कुम्हार, महेंद्र नाथ महतो, शिवनाथ महतो, डॉ परेश महतो, डॉ रतन महतो, डॅा गोवंदी महतो, जगदीश दास, पुरन्द्र दास, अशोक कुमार दास, अक्षय कुमार दास आदि उपस्थित थे.