खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सीनी गोठानटांड में श्री श्री सार्वजनिक अखण्ड हरिनाम संकीर्तन समिति की ओर से आयोजित 24 प्रहर हरि संकीर्तन शुक्रवार को धुलौट के साथ सम्पन्न हुई. संकीर्तन के दौरान राधा गोविंद के नाम जाप से पूरा क्षेत्र भक्तिमय सा हो गया. इस दौरान भक्त श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को रंग एवं गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी.

विज्ञापन
वही समापन समारोह में मुख्य रूप से खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सह जेबीकेएसएस के केंद्रीय संगठन सचिव सिद्धार्थ होनहागा शामिल हुए.उन्होंने मृदंग बजाते हुए राधा कृष्ण की परिक्रमा कर एवं पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना की.मौके पर ललित महतो,महेश महतो,ललिन महतो,मुंगुडू महतो,किशोर महतो,जयदेव महतो,नरेंद्र नाथ महतो आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन