खरसावां: प्रखंड अंतर्गत बूढ़ीतोपा गांव में कलश स्थापना के साथ हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक विधि- विधान के तहत श्री श्री हरि संकीर्तन समिति बुडीतोपा द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर शुरू हुआ 16 प्रहर हरि संकीर्तन संपन्न हो गया.
हरि संकीर्तन महायज्ञ का शुभारंभ गंधाधिवास के साथ शुरू हुई थी. कलश स्थापना के साथ राधा गोविन्द हरिबोल संकीर्तन नाम यज्ञ आरम्भ हुआ. जबकि कुंज विसर्जन एवं धुलौट के साथ महायज्ञ का समापन हो गया. राधा गोविन्द हरि संकीर्तन में बुढ़ीतोपा, पदमपुर, बोड़ड़ा, आमदा, पिडकी सहित विभिन्न गांवो से सैकडों की संख्या में श्रद्वालु पहुचे. और भगवान राधा- कृष्णा की पूजा- अर्चना विधि- विधान के साथ ही गांव के सुख- शांति की कामना की गई. इस दौरान बुढीतोपा गांव में हरि संकिर्त्तनमय रहा. दुर दराज से पहुचे श्रद्वालु ने राधा कृष्णा हरि संकिर्त्तन का आन्नद उठाया. हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में पुरूलिया, बाकुड़ा, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर आदि संकिर्त्तन मंडली के कलाकारों ने भाग लिया. इस दौरान मुख्य रूप से डॉक्टर प्रधान अंजन प्रधान, रथुलाल प्रधान, संजीव कुमार प्रधान आदि उपस्थित थे.