खरसावां: सोमवार को खरसावां स्थित गुरूकुल संस्था द्वारा गरीब स्कूली बच्चों में पाठ्यक्रम सामग्री वितरण कर श्रद्वापूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया. बता दें कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के अवसर पर गुरूकुल संस्था के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने खरसावां के टांकोडीह में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि दी.
मौके पर गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान ने कहा कि बच्चो और समाज को शिक्षित बनाने में शिक्षको की भुमिका महत्वपुूर्ण होता है. बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर शिक्षक ले जाते है. गुरू के ज्ञान के बिना शिक्षा संभव नही है. गुरूओ से ज्ञान पाकर समाज को शिक्षित कर सकते है. उन्होने कहा कि शिक्षा से व्यक्ति के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन आता है. गुरू एक शिक्षित संस्थान है. शिक्षित समाज ही सभ्य समाज है. गुरू ज्ञान और प्रकाश का प्रवाह पुंज है. अपने शिष्य के प्रति गुरूतर दायित्य निभाते हुए एक कुम्हार की भांति उसके जीवन को रचता और संवारता है.
गुरू हमें शिक्षा के साथ- साथ संस्कार, संस्कृति, नैतिकता और अनुशासन की शिक्षा देता है. जीवन के बहुयामी विकास में गुरू का योगदान अतुलनीय है. श्री चौहान ने वैसे गरीब परिवार जो आर्थिक तंगी से गुजर रहे है, जिनके बच्चों की पढाई पर बुरा असर पड़ रहा है. अभिभावक पाठ्य सामग्रियों की खरीदारी करने में असमर्थ है. वैसे गरीब बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, रबर, कलम, किताब सहित पाठ्यक्रम सामग्री आदि का वितरण कर पिछड़े समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक किया. इस दौरान शिष्यों ने अपने गुरू को उपहार भेंट कर गुरूओं से आशीर्वाद लिया. गुरूओ ने खुश रहो का आशीर्वाद शिष्यो को दिया.
इस दौरान मुख्य रूप से सरोज आदित्य, प्रभात स्वासी, ग्राम प्रधान कालीचरण महतो, आसाराम महतो, आशीष महतो, कविता महतो, आरती ग्वाला, सुनीता महतो, रायमानी महतो, जमुना महतो, रेखा ग्वाला, कल्पना ग्वाला आदि बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन