खरसावां (प्रतिनिधि)
खरसावां के गुरुकुल में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया. राष्ट्रीय गणित दिवस पर गुरुकुल के निदेशक गजेन्द्र नाथ चौहान ने विद्यार्थियों को कहा कि गणित हम सबके जीवन में बचपन से ही दिन प्रतिदिन के कार्याे में पाया जाता है.
श्री रामानुजन जी के जीवन में विपरीत परिस्थितियाँ होंने के बाद भी उन्होंने अपने जीवन मे कभी हार नही मानी. अतः उनसे प्रेरणा लेते हुए हम सभी को भी अपने जीवन की हर परिस्थिति का डटकर सामना करना चाहिए. गणित पढ़ने से ध्यान केंद्रित होता है. गणित के प्रश्न बनाने में आगे के स्टेप के बारे में सोचना पड़ता है. गणित हमें आगे बढ़ने का रास्ता बताता है.
उन्होंने कहा कि गणित में रुचि बढ़ाइए. इसमें ध्यान केंद्रित कीजिए. गणित के प्रति डर को भगाए. गणित विषय शिष्टाचार प्रदान करता है. डर अनुशासन सिखाता है. सही राह पर चलना सिखाता है. इसलिए डर को पॉजिटिव वे में लेकर चलना है. गणित का संबंध हमारे दैनिक जीवन में सर्वत्र है. गणित छात्रों को मानसिक विकास के साथ उनकी बुद्धि को प्रखर बनाता है. अंत में सभी विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि वे गणित को रटने का प्रयत्न नहीं करेंगे बल्कि अच्छे से समझकर बनाएंगे. इस दौरान मुख्य रूप से गुरुकुल के निदेशक गजेन्द्र नाथ चौहान सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur