खरसावां प्रखंड संसाधन केन्द्र में शुक्रवार को विभिन्न नव प्राथमिक, प्राथमिक, उत्क्रमित, मध्य विधालयों के प्रधानध्यापकों की आदर्श मध्य विधालय खरसावां, मध्य विधालय गागुंडीह, मध्य विधालय आमदा एवं उत्क्रमित उच्च विधालय हुड़ागंदा संकुल स्तरीय दो चरणों में मासिक गुरूगोष्टी का आयोजन कर कई दिशा- निर्देश दिए गए.
शिक्षकों की गुरूगोष्टी की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वचन लाल यादव ने कहा कि आजादी के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें. सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आगामी 11 अगस्त से आगामी 15 अगस्त तक प्रभात फेरी का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है.
सभी विद्यालयों में आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे उसे ससम्मान उतार कर रख लेने का निर्देश दिया गया. सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अपने- अपने घरों में भी पूरे सम्मान के साथ तिरंगा फहराएंगे तथा अपने विद्यालय के बच्चों एवं उसके अभिभावकों को अपने घर पर तिरंगा फहराने हेतु प्रोत्साहित करेंगे. इसके अलावा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी विद्यालयों में आगामी 11 अगस्त से 15 अगस्त तक देश भक्ति थीम पर चित्रांकन प्रतियोगिता, भाषण, वाद विवाद, नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्देश दिया गया. सभी सरकारी विद्यालयों को विद्यालय में झंडोत्तोलन तथा बच्चों के मध्य वितरण हेतु तिरंगे की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावे गुरूगोष्टी में नया नामांकन संख्या लिंगवार, कोटिवार, वर्गवार जमा करने, एमडीएम एसएमएस के प्रतिवेदन सुनिश्चित करने, जुलाई माह का एनीमिया संबंधी आईएफए गोली का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने, सीडब्लूएसएन नामांकित बच्चो की सूची जमा करने, नामांकित छात्र संख्या वर्गवार एवं कोटिवार जमा करने, वर्ग 6 एवं 9 में नामांकित छात्र संख्या जमा करने, वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 का पोशाक एवं विधालय अनुदान का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करनेे आदि का दिशा- निर्देश दिया गया.
शिक्षकों के गुरूगोष्टी में मुख्य रूप से बीईईओ वचन लाल यादव, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र गोप, सीआरपी वैधनाथ मालाकार, सीआरपी सरोज मिश्रा, माजिद खान सहित विभिन्न विधालयों के शिक्षक- शिक्षिकाए उपस्थित थे.