खरसावां: झारखंड सरकार और राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इन दिनों पूरे राज्य में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जागरूकता कार्यक्रम के साथ अवैध अफीम की खेती को नष्ट भी किया जा रहा है.
इधर सरायकेला- खरसावां जिले में भी अवैध अफीम के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जिला पुलिस को अप्रत्याशित सफलता हासिल हो रही है. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस ने अब तक लगभग 150 एकड़ जमीन में हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया है, जिससे अवैध अफीम की खेती करने वाले तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. आलम ये हो चला है कि अब किसान स्वत: ही अपने खेतों में लगे अफीम की खेती को नष्ट करने में लगे हैं.
शनिवार को पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर खरसावां थाना अंतर्गत पतपत गांव के ग्रामीणों ने ग्रामसभा कर स्वयं गांव के आसपास करीब 7- 8 एकड जमीन में हो रहे अवैध अफ़ीम की खेती को नष्ट किया. एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि जागरूकता अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों से पारंपरिक खेती करने की अपील की है. साथ ही वैसे लोगों को चेतावनी भी दिया है कि जिनके भी जमीन पर अवैध अफीम की खेती होते पकड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.