खरसावां Ramzan Ansari
खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार के आदेशानुसार शनिवार को खरसावां प्रखंड के खामारडीह में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन कृष्णापुर पंचायत के मुखिया रेशमी सोय की अध्यक्षता में की गई. इस ग्राम सभा में ग्राम प्रधान महासभा अंचल खरसावां के अध्यक्ष दुयोर्धन प्रधान के उपस्थिति में ग्रामीणों ने दावाकर्ता राजकुमार प्रधान को पारंपरिक ग्राम प्रधान होने का दस्तावेज या साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
वहीं राजकुमार प्रधान ने पारंपरिक ग्राम प्रधान होने का दस्तावेज या साक्ष्य प्रस्तुत नही किया. जिससे यह साबित हो सके कि वही पारंपरिक ग्राम प्रधान है. इसलिए ग्रामसभा में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति सुरेन्द्र पूरती को ग्राम प्रधान चुन लिया गया. साथ ही ग्रामीणों के द्वारा चुने गए ग्राम प्रधान को अपने कार्य और कर्तव्य से अवगत कराया गया। इस ग्राम सभा में मुख्य रूप से कृष्णापुर पंचायत के मुखिया रेशमी सोय, ग्राम प्रधान महासभा अंचल खरसावां के अध्यक्ष दुयोर्धन प्रधान, सुरेन सुलकी, कृष्णा चन्द्र साहु, रामराई बाकिरा, रायसिंह मुंड़ा, श्याम चन्द्र बाकिरा, रामराय बोयपाई, कबीर मुखी, जेमा बाकिरा, पालो पाडिया, सुशील पुरती, शांती सोय, गोनी देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन