खरसावां Ramzan Ansari शुक्रवार को पथ निरीक्षण भवन में प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों एवं मुखियाओं की एक बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में ग्राम प्रधानों एवं मुखियाओं ने आपस में तालमेल कर सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया गया. ताकि सरकार के योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक पहुचाया जा सके.
मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास और जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करना है. इसके लिए सभी कार्य करे. इस बैठक में मुख्य रूप से मुखिया ईन्द्रजीत उरावं, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया सबिता मुंडारी, मुखिया सीनी गागराई, मुखिया सिदेश्वर जोको, मुखिया रूईबारी मांझी, मुखिया संचारी तिर्की सहित ग्राम प्रधानों के अध्यक्ष दुयोधन प्रधान, खालिद खान आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन