खरसावां: मंगलवार तड़के करीब 2 बजे खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर ग्राम के पारंपरिक ग्राम प्रधान दशरथ महतो पर जानलेवा हमला किया गया है. वे अपने घर में सोए थे तभी हमलावरों ने उनपर जानलेवा हमला किया जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. लहलुहान अवस्था में उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई.
इधर सूचना मिलते ही खरसवां प्रखंड के ग्राम प्रधान आमदा ओपी पहुंचे और प्रभारी से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की. इधर प्रखंड के ग्राम प्रधानों ने एक बैठक कर इस तरह की घटना पर नाराजगी जताई. जख्मी ग्राम प्रधान ने बताया कि अबुआ आवास के सूची से नाम काटने का इल्जाम लगाकर उनका जान लेने का प्रयास किया गया. ग्राम प्रधानों ने कहा है कि अगर कल शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा एवं सामूहिक धरना- प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से दुर्योधन प्रधान, शंबो राउत, राणा सिंहदेव, नीलकंठ नायक, प्रवीर प्रताप सिंहदेव, मंगला उरांव, धनेश्वर रौतिया, गोजु नायक आदि मौजूद थे.