खरसावां: प्रखंड सभागार में जीपीडीपी एलएसडीजी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां प्रधान मांझी तथा प्रखण्ड प्रमुख मनेंद्र जामुदा द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया.
सर्वप्रथम उपस्थित प्रतिभागियों का निबंधन एवं परिचय कराया गया. प्रखंड समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण का उद्देश्य जीपीडीपी एसडीजी का विवरण दिया गया. उसके उपरांत सभी उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा आपस में अपने ग्राम पंचायत अंतर्गत हो रहे बेहतरीन कार्य के बारे में जानकारी साझा किया गया. साथ ही पंचायत कैसा होना चाहिए, पंचायत को बेहतर कैसे किया जा सकता है एवं उसकी चुनौतियां के बारे में सामूहिक चर्चा की गई. मेरे सपनों की पंचायत विषय पर प्रतिभागियों के ग्रुप द्वारा चार्ट पेपर में ड्राइंग बनाकर प्रस्तुतीकरण किया गया. 9 विषयों पर ग्रुप बनाकर सामूहिक चर्चा की गई. प्रशिक्षक के रूप में प्रखण्ड समन्वयक खरसावां पंकज कुम्भकार, प्रखंड समन्वयक कुचाई मनोरंजन मांझी एवं प्रखण्ड समन्वयक सरायकेला भूपेन्द्र महतो उपस्थित रहे. इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागी के रूप में सभी मुखिया खरसावां, कुचाई एवं सरायकेला उपस्थित रहे.