खरसावां : खरसावां के चिलकू पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को झारखंड में हेमंत सरकार अपनी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्जलीप कर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कुमारी शीला उरावं, जिप कालीचरण बानरा, मुखिया सबीता मुंडारी, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सामड आदि के द्वारा किया गया. साथ ही जेएसएलपीएस के तहत 21 महिला समूहों में 38 लाख, 70 हजार का चेक वितरण किया.
जेएसएलपीएस के तहत चार सखी मंडल को चक्रीय निधि के तहत 1‐20 लाख का चेक, पांच सखी मंडल को सामुदायिक निवेश कोष से 2‐50 लाख का चेक, चार सखी मंडल को बैंक लिंकेज के तहत 6 लाख का चेक, आठ सखी मंडल को संवद्रन बैक लिंकेज के तहत 29 लाख का चेक दिया गया. इसके अलावे दो लाभूकों में फूलो झानो आशीवाद अभियान के तहत 30-30 हजार का चेक सहित झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के ग्रीन राशन कार्ड, धोती साड़ी, सामाजिक सुरक्षा पेशन, सावित्रीबाई फले किशोरी समृद्वि योजना, सर्वजन पेशन, वृधा पेशन, साईकिल, जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, स्वास्थ एवं पोषण, आवास योजना, शिक्षा विभाग, वन विभाग, स्वास्थ विभाग, बिजली विभाग आदि सरकारी योजनाओं के तहत परिसंपतियो का वितरण किया गया.
वहीं विभिन्न योजनाओं का दिलाने के लिए विभागों के द्वारा 20 स्टॉल लगाकर लाभूकों से आवेदन भी लिया गया. मौके पर दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने के अवसर पर पहली बार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पंचायत स्तर शिविर लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने की उस पहल को अपार सफलता मिली थी. इसके बाद सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर दो चरणों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान प्राप्त लाखों लोगों के आवेदनों में 95 फीसदी आवेदनों का निष्पादन हुआ.
इस कार्यक्रम की सफलता और उपयोगिता को देखते हुए राज्य सरकार ने चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। साथ शेष लाभूकों को योजनाओं का लाभ पहुचाया जा रहा है. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कुमारी शीला उरावं, थाना प्रभारी पिंटु महथा, जिप कालीचरण बानरा, मुखिया सबीता मुंडारी, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड, प्रधान लिपिंक ओम प्रकाश सिंह, बीटीएम अनिल सिंह, अनुप सिंहदेव, अर्जुन गोप, सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.