खरसावां (प्रतिनिधि)
प्रखंड के गोंदपुर हैलीपैड मैदान में मां आर्कषिणी खेल विकास समिति सिमला द्वारा अमृत महोत्सव और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आगामी 22 एवं 23 फरवरी को दो दिवसीय नेताजी नाॅकआउट फुटबाॅल कप- 2023 महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा.
इस प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन आगामी 22 जनवरी को सुबह 10 बजे भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रय मंत्री अर्जुन मुंडा करेगे. जबकि फुटबाॅल प्रतियोगिता के समापन समारोह में सरायकेला खरसावां के जिला उपायुक्त अरवा राजकमल एवं सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्णा कुमार उपस्थित रहेगे. इसके अलावे पंचायती राज के सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. इस प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडलीय क्षेत्र से 16 टीम भाग ले रही है. प्रतियोगिता के विजेता टीम को 1.30 लाख, उपविजेता टीम को एक लाख तथा तीसरे स्थान में रहने वाले टीम को 50 हजार, एवं चैथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 45 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.
इस प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 16 हजार रूपया रखा गया है. प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 501 रूपया दिया जाएगा. वेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार 5 हजार, बेस्ट स्कोरर 2501 रूपया तथा मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार राशि 5 हजार रूपया रखा गया है. वहीं मुर्गा पाड़ा भी होगा. प्रत्येक मैच 45 मिनट का होगा और साथ ही कई अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे. उक्त जानकारी खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय एवं मां आर्कषिणी खेल विकास समिति सिमला के अध्यक्ष रामनाथ महतो ने एक प्रेस काॅन्फेस कर दी.
इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, मां आर्कषिणी खेल विकास समिति सिमला के अध्यक्ष रामनाथ महतो, राम शंकर राय, शिव शंकर हेम्ब्रम, राजेन्द्रनाथ राय, महेन्द्रनाथ राय, दुर्गा चरण हेम्ब्रम, बिरसा महतो, पंकज महतो, दिनेश महतो, विपिन कैवर्त आदि उपस्थित थे.