खरसावां: प्रखंड के गोढ़पुर गांव में कलश स्थापना के साथ हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव युवक संघ समिति गोढ़पुर द्वारा 16 प्रहर दिन- रात्रि अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ शुरू हो गई.
गंधाधिवास के साथ शुरू हुआ संकीर्तन महायज्ञ में गोढ़पुर, पांचगछिया, सिमला, बंदिराम, चमरूडीह, कोलसाई, हांसदा, चिलकू सहित विभिन्न गांवो से सैकडों की संख्या में श्रद्वालु पहुचे. और भगवान राधा कृष्णा की पूजा अर्चना विधि- विधान के साथ की. साथ ही गांव के सुख शांति की कामना की गई. इस दौरान गोढपुर गांव में हरिनाम गूंजता रहा. दूर- दराज से पहुंचे श्रद्वालु राधा कृष्णा हरि संकिर्त्तन का आनंद उठाया. हरि संकीर्तन महायज्ञ का शुभारंभ 4 अप्रैल से गंधाधिवास के साथ शुरू हो गई है. वही 5 अप्रैल को कलश स्थापना के साथ राधा कृष्णा संकीर्तन नाम यज्ञ आरम्भ हुआ. जबकि 6 अप्रेल को कुंज विसर्जन एवं धुलौट के साथ महायज्ञ का समापन होगा. इस दौरान खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने विधि- विधान से पूजा- अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. मौके पर श्री सोय ने कहा कि राधा कृष्णा की महिमा अपरमपार है. भगवान कृष्ण के प्रति आस्था व विश्वास हमारी ताकत है. भगवान राधा कृष्णा लोगों के कष्ट दूर करेंगे. हरि संकीर्तन में पहुंचे और राधा कृष्णा से हर परिवार खुशहाल रहे, समाज से सारे कष्ट दूर होने की कामना की. हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में पुरूलिया संकीर्तन पाटी, हाथीखेदा बड़ाम संकीर्तन पार्टी मनोहपुर व हालिया सरायकेला संकीर्तन पार्टी से संकीर्तन मंडली के कलाकारो ने भाग लिया.