खरसावां: काली मंदिर परिसर में आगामी 28 से 31 जनवरी तक चार दिवसीय शक्ति संवर्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने वाली इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये काली मंदिर परिसर में खरसावां उप जोन प्रभारी कमल कांत मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई.
आयोजन समिति की ओर से कहा गया कि वर्तमान समय में मानवता समाप्त होने के कगार पर खड़ा है. ऐसे समय में गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एव माता भगवती देवी शर्मा द्वारा चलाये जा रहे विश्वव्यापी अभियान के तहत तहत खरसावां के काली मंदिर में शक्ति संवर्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसमें धर्म, मानवता, इंसानियत एवं सभी समस्याओं का समाधान का रास्त बताया जायेगा. चार दिवसीय अनुष्ठान के दौरान गुरुदीक्षा, विद्यारंभ, यज्ञोपवित, विवाह, मुंडन, नामकरण, अन्नप्राशन, पुसंवन आदि संस्कार निशुल्क कराये जायेंगे. 28 जनवरी को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ की जायेगी. सुबह नौ बजे पीले रंग के वास्त्र धारण कर श्रद्धालु स्थानीय सोना नदी से कलश यात्रा निकालेंगे तथा कार्यक्रम स्थल काली मंदिर परिसर में स्थापित करेंगे. संध्या छह बजे आद्य शक्ति गायत्री- युगशक्ति गायत्री विषय पर प्रवचन होगा. प्रत्येक दिन सुबह छह बजे ध्यान साधना एवं प्रज्ञा यज्ञ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. 29 जनवरी को सुबह 8 बजे यज्ञ का ज्ञान विज्ञान के तहत देव पूजन कर गायत्री महायज्ञ की शुरुआत की जायेगी. दोपहर दो बजे संगठनात्मक स्वरुप पर कार्यकर्ता गोष्ठी, संध्या छह बजे नारियां जागो- स्वयं को पहचानों विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. 30 जनवरी को सुबह 8 बजे से संस्कार परंपरा के तहत गायत्री महायज्ञ समेत विभिन्न संस्कारों का आयोजन किया जायेगा. संध्या छह बजे राष्ट्र समर्थ व सशक्त कैसे बने ? विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. इसदौरान सप्त आंदोलन, दीप महायज्ञ व नशा निवारण संकल्प का आयोजन किया जायेग. 31 जनवरी को सुबह आठ बजे गायत्री यज्ञ का पूर्णाहुति दी जायेगी. साथ ही विभिन्न विषयों पर प्रवचन भी होगा. बैठक में जिला प्रबंध ट्रस्टी शंभू नाथ अग्रवाल, जिला समन्वयक (खरसावां क्षेत्र) श्रीमती बसंती दीदी, जिला महिला मंडल प्रमुख राखी साहू समेत सभी सदस्य उपस्थित हुए. कार्यक्रम का प्रचार प्रसार पर बल देते हुए सफल बनाने पर जोर दिया गया. पहली बार इस क्षेत्र में शांतिकुंज की टीम द्वारा इतना बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है.