खरसावां: शुक्रवार को पथ निरीक्षण भवन में गौड सेवा संघ की एक समीक्षात्मक बैठक की गई. समाजसेवी कम्पाल गिरी की अध्यक्षता आयोजित इस बैठक में विगत 23 जनवरी को खरसावां के सरगीडीह में गौड़ सेवा संघ की कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय में वार्षिक महाधिवेशन सह संकल्प दिवस कार्यक्रम की समीक्षा की गई. साथ ही सामाजिक शक्ति मजबूत करने का आह्वान किया गया.
वहीं गौड सेवा संघ के केन्द्रीय समिति से ग्रासरूट सदस्यता अभियान चलाकर ग्राम स्तर एवं प्रखंड स्तर संगठन का गठन करने, विभिन्न मोर्चा का गठन करने की मांग की गई. साथ ही युवा और महिलाओं को आगे आने की अपील की गई. इसके अलावे गौड सेवा संघ की बैठक में 32 वर्षों के गौड सेवा संघ के बायलॉज और कार्यकाल का लेखा- जोखा सार्वजनिक करने की मांग की गई.
गौड सेवा संघ के सघोषित महासचिव पितवास प्रधान पर आरोप लगाया गया कि गौड सेवा संघ के कार्यक्रम में व्यक्तिगत आरोप लगाया है. इसके लिए सार्वजनिक मंच पर आकर माफी मांगे. साथ ही संघ के किसी भी कार्यक्रम में व्यक्तिगत आरोप- प्रत्यारोप नहीं लगाये. अगर सामाजिक कार्यक्रम कोई व्यक्तिगत आरोप लगाते है तो उन्हे सार्वजनिक मंच पर माफी मांगना पडेगा. मौके पर समाजसेवी श्री गिरी ने कहा कि समाज में नूतनता लाना और सही दिशा और दशा प्रदान करना हमारा दायित्व है. नई ऊर्जा, नई सोच ही समाज को आगे बढ़ाने में सहायक होगी. हमें सबको जोड़कर एक साथ चलना है. किसी भी समाज के विकास का प्रथम कदम संगठन है. जब तक हम सभी लोग संगठित होकर कार्य नहीं करेंगे तब तक हमारा समाज मजबूत नहीं होगा.
समाजसेवी अन्नतों प्रधान ने कहा कि सामाजिक शक्ति मजबूत किए बगैर राजनीतिक व आर्थिक शक्ति बनने का स्वप्न देखना निरर्थक है. समाज को अच्छी और सही दिशा में ले जाने के लिए बच्चों को सही शिक्षा देना आवश्यक है. महिलाओं को आत्मनिर्भर होकर समाज की प्रगति में सहायक बनना होगा. समाज को मजबूत बनाने के लिए हमें कदम से कदम मिलाकर साथ चलना पड़ेगा. इसको आगे बढ़ाने के लिए सबसे पहले खुद को दृढ़ संकल्पित करना पड़ेगा. इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी दिलीप प्रधान, गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय सह सचिव बलराम प्रधान, सज्जन प्रधान, कमपाल गिरी, जगत किशोर प्रधान, भगवती प्रधान, गोपाल प्रधान, संजय प्रधान, अन्नतो प्रधान, विवेक प्रधान, धर्मराज प्रधान, पुणोचन्द्र गौड, शिवेन्द्र प्रधान, निलमाधव प्रधान, सुग्रीव प्रधान, अजीत प्रधान, नंदी प्रधान, अशोक कुमार प्रधान, सुशेन प्रधान, अजय कुमार प्रधान, गौरी चरण प्रधान, प्ररमानंद प्रधान, श्रवण प्रधान, राजकिशोर प्रधान, चितंरजन प्रधान, योगेश्वर प्रधान, केदार प्रधान, संतोष कुमार प्रधान, विश्वनाथ प्रधान, दिनेश चरण प्रधान आदि समाज के लोग मौजूद थें.
video