खरसावां : खरसावां थाना क्षेत्र के अलग-अलग ठिकानों पर इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध रुप से जुआ का खेल हो रहा है. कहीं ताश तो कहीं मटके में जुआ का खेल चल रहा है. इसे क्षेत्र में हब्बा-डब्बा के नाम से भी जाना जाता है. खरसावां थाना क्षेत्र के कई जगहों पर मटके के खेल में रोजाना लाखों का दांव लगता है. लोग बताते हैं कि एक-एक बार में 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये के के दांव लगते है. इसमें लोग अपनी जमा की गयी मेहनत की गाडी पूंजी लुटा रहे है. जबकि मटका संचालित करने का गिरोह के सदस्य मालामाल हो रहे है.
मटका संचालित करने वाले लोगों के उपर कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले भी बुलंद है. बताया जाता है कि अवैध रुप से हब्बा-डब्बा का खेल करने वाले लोग अलग अलग दिन में अलग अलग लोकेशन पर मकटे का खेल संचालित करते है. मटके के खेल में लोगों को लाने के लिये बजायाप्ते दलाल भी सक्रिय है. दलाल जुआ खेलने के शौकिन लोगों को जुआ के अड्डे तक पहुंचाते है. इसके लिये उन्हें जुआ का खेल संचालित करने वाले संचालक से अलग से पैसा मिलते है.
जुआ के अड्डों पर नकेल कसने के लिये कई बार पुलिस ने भी रेड किया, परंतु जुआड़ी पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से भाग जाते है. इसके अलावे क्षेत्र के मेला व फुटबॉल खेलों में भी बड़े पैमेन पर जुआ का खेल हो रहा है. मेला में जुआ का खेल सरेआम हो रहा है. परंतु इसे रोकने में न तो स्थानीय पुलिस दिलचस्पी लेती है और न ही माफिया के डर से गांव के लोग खुल कर विरोध करते है.