खरसावां: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन से पूरा झारखंड शोकाकुल हो गया है. गुरुवार को खरसावां प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में अंचल एवं ब्लॉक के कर्मचारियों ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्वाजंलि अर्पित की, उसके बाद अंचल और ब्लॉक में अवकाश की घोषणा की गई. साथ ही दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की गयी.


शिक्षा जगत अचंभित और शोकाकुल: बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके आकस्मिक निधन से खरसावां ही नहीं पूरे झारखंड में शोक की लहर है. उन्होंने दिवंगत आत्मा के शांति की कामना करते हुए परिवार के सदस्यों को शक्ति एवं हौसला प्रदान करने की कामना की. बता दे कि बीते 14 मार्च को बजट सत्र के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पारस हॉस्पिटल रांची में भर्ती कराया गया था. जहां से एयर लिफ्ट कर उन्हें चेन्नई एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था. जहां वे इलाजरत थे. गुरुवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मंत्री के लंग्स ट्रांसप्लांट सर्जरी भी हुई थी. तबसे उनका स्वास्थ्य पूरी तरह स्थिर नहीं था.
इस शोक सभा में मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, सीडीपीओ प्रिया कुमारी, जीपीएस विजय प्रसाद, अंचल निरीक्षक र्स्वाेत्तम कुमार, प्रधान लिपिक कामेश्वर पडिहारी, सहायक अभिंयता गणेश महतो, 15 वी वित्त आयोग के कोडिनेटर पंकज कुभंकार, जमाल अंसारी, बबलु महतो, प्रेम चन्द्र मिश्रा, बीपीओ रानो बास्के, कनिया अभियंता दिपक मुर्मू, कनिया अभिंयता जंयत सिंह मुंड़ा सहित अंचल व ब्लोक के कर्मचारी शामिल थे.
