खरसावां: सुदूरवर्ती क्षेत्र विटापुर पंचायत भवन में निर्मला स्वास्थ्य केंद्र आमदा के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरसावां व हंस फाउडेशन के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर विभिन्न सुदूरवर्ती गांवो से पहुचे 65 मरीजों का इलाज कर दवाईयां दी गई.
उपायुक्त ने मरीजों और चिकित्सकों से मुलाकात कर स्वास्थ सेवाओं पर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही कई दिशा- निर्देश दिया. मौके पर श्री राजकमल ने कहा कि सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना सरकार का उदेश्य है. खरसावां सीएचसी दूर होने के कारण ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैप नहीं होता है. सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाकों में चिकित्सा को लेकर हमेशा समस्याएं बनी रहती हैं. यहां मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. दूर- दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या और अधिक है.
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी की बात यह है कि शिविर में कोई भी मलेरिया का मरीज नहीं मिला. सरकार के द्वारा मलेरिया पर कुछ हद तक अच्छा काम हुआ हैं.
उपायुक्त ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में और भी स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा. सभी के सहयोग लेकर मई माह के अंत तक जहां स्वास्थ्य सुविधा नहीं पहुंच पाई है. वहां तक स्वास्थ सुविधा पहुंचाने का प्रयास करेंगे. सुदूरवर्ती क्षेत्र में इस तरह के आयोजन के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते है.
उपायुक्त के समक्ष मुखिया ने जर्जर सड़क की समस्याएं: खरसावां के विटापुर पंचायत के मुखिया इन्द्रजीत उरावं ने जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल के समक्ष पंचायत के जर्जर सड़क, नेटवर्क की परेशानी और पंचायत भवन निर्माण की समस्याओं को रखा. साथ ही खरसावां सोना नदी के रायडीह पुलिया से विटापुर पंचायत भवन तक जर्जर सड़क के अवगत कराते हुए सडक निर्माण कार्य की मांग की है. साथ ही विटापुर पंचायत क्षेत्र में नेटवर्क की परेशानी से अवगत कराते हुए मोबाइल टॉवर लगाने एवं विटापुर पंचायत भवन निर्माण की मांग की है. मुखिया ने बताया कि विटापुर में पंचायत भवन नहीं है. दूसरे विभाग के भवन में पंचायत भवन संचालित है.
इस दौरान मुख्य रूप से जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला सिविल सर्जन, परियोजना निदेशक आरटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरू, बीडीओ गौतम कुमार, चिकित्सा प्रभारी डा० कन्हैयालाल उरावं, डा० खिरोद प्रसाद ओझा, आयुष चिकित्सक (सीएचओ) डा० जया कुमारी, मुखिया इन्द्रजीत उराव, सिस्टर ग्लोरिया, सिस्टर मैक्सीमा, सिस्टर प्रेमा, सीएचओ सुमन सोय, सीएचओ मरियम बारा, एएनएम रीमा हांसदा, एएनएम सरिता लकड़ा, एमपीडब्लू रमेश गोप, अनिल कुमार चौधरी, विकास सिंहदेव आदि उपस्थित थे.
बाईट
अरवा राजकमल (उपायुक्त- सरायकेला- खरसावां)
Reporter for Industrial Area Adityapur