खरसावां: कदमडीहा जामा मस्जिद परिसर में लाइफ डेंटल केयर द्वारा निःशुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया. निःशुल्क दांत जांच शिविर में खरसावां के कदमडीहा, बेहरासाई, पांचगछिया से पहुचे 70 दांत के मरीजों की जांच कर जरूरी दवाईया दी गई.
शिविर का उदघाटन खरसावां पंचायत की मुखिया सुनिता तापे, पंचायत समिति सदस्य आबिद खान आदि के द्वारा किया गया. मरीजों केे मुंह एवं दांत की जांच चाईबासा की चर्चित दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. फलक परवीन ने की. जांच के दौरान मरीजों को मुंह एवं दांतों की देखभाल एवं रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया. चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को मुंह एवं दांत में होने वाली बिमारियों एवं इसके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया. दांतों की देखभाल के लिए विशेष रुप से जानकारी दी गई. चिकित्सकों ने बताया कि मुंह एवं दांत के उचित देखभाल एवं साफ- सफाई से मुंह एवं दांत में होने वाले कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है.
यदि मुंह एवं दांत में किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल समय रहते चिकित्सकों से उचित परामर्श लेनी चाहिए ताकि इससे बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके. शिविर को पंसस आबिद खान एवं मुखिया सुनिता तापे ने संबोधित करते हुए लोगों से निःशुल्क दांत जांच का लाभ उठाने की अपील की है. इस दौरान मुख्य रूप से पंसस आबिद खान एवं मुखिया सुनिता तापे, जगरनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव सह समाजसेवी गुलजार अंसारी, युथ केंद्रीय महासचिव मोहम्मद एहसान, सदर खालिद अंसारी, समाज सेवी मोहम्मद मुस्ताक, फिरोज आलम, मोहम्मद सोहेल, अब्दुल कैयूम, मोहम्मद शाहनवाज, अयमन निशा, हिदायत अली, मो. लुकमान, आदि उपस्थित थें.