खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राज्यसभा सांसद सह आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू ने मंगलवार को खरसावां विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. बालमुचू खूंटपानी, खरसावां एवं कुचाई प्रखंड का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी मिशन 2024 में जुट गई है.
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह महंगाई पर लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रही है. देश में भाजपा के तानाशाही निर्णय व नीतियों की वजह से देश में महंगाई व बेरोजगारी बड़ी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से सरकारी खजाने को खाली किया वह किसी से छुपा नहीं है.मौके पर कांग्रेस के प्रदेश युवा सचिव प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा,प्रखंड अध्यक्ष फागु मुंडा, मानसिंह मुंडा,कृष्णा चंद्र सोय, बाबूराम महतो,मुन्ना सामड, जयराम मुंडा,शंकर बांकिरा आदि उपस्थित थे.