खरसावां: प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह के मॉडल स्कूल खरसावां में इंटर के तीनों संकाय में नामांकन के लिए फार्म मिलना शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार मॉडल स्कूल में इंटर विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय सत्र 2022- 2024 में नामांकन के लिए आवेदन फार्म इस महीने के 25 जुलाई तक उपलब्ध होंगे.
स्कूल के सभी कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक फार्म प्राप्त किया जा सकता है. स्कूल में तीनों संकायों में विज्ञान में 40, वाणिज्य में 40 एवं कला संकाय में 40 विद्यार्थियों का ही नामांकन लिया जाएगा. अत्यधिक फॉर्म जमा होने पर मेरिट लिस्ट के आधार पर ही नामांकन लेने की संभावना है. नामांकन फार्म 150 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है. एसटी/ एससी तथा ओबीसी विद्यार्थियों के लिए स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करने की जरूरत है. गौरतलब है कि पिछले महीने अंतिम सप्ताह में मॉडल स्कूल खरसावां को गोंदपुर से नवनिर्मित बिल्डिंग बुरुडीह में स्थानांतरित किया गया तथा इसी सत्र से प्लस टू की कक्षाएं भी प्रारंभ की गई है. कक्षाओं को सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रतिनियोजित शिक्षकों की भी नियुक्ति की गई है. आवश्यकता पड़ने पर कक्षाओं के विषयों के अनुकूल और भी शिक्षकों की नियुक्ति होने तक प्रतिनियोजित शिक्षकों की मिलने की संभावना है.
Exploring world