खरसावां वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी में बड़ी सफलता मिली है. जहां वन विभाग ने खरसावां के टांकोडीह- सिलपिंगदा- सीनी सड़क पर अवैध रूप से ट्रैक्टर में लोड लकड़ी बोटा को जब्त कर लिया है.
जब्त करम लकडियों की कीमत 51 हजार के आसपास बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार विगत सोमवार की रात लगभग 8 बजे गुफ्त सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर में लकड़ी बोटा लोड होकर सीनी की ओर जा रहा है. जिसके बाद खरसावां वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन के निर्देश पर खरसावां वन क्षेत्र के फोरेस्टर लोदरो हेस्सा के नेतृत्व वनकर्मी सीनी के ओर निकल पडे.
वहीं सरायकेला वन क्षेत्र के मोहितपुर सीनी परिसर के प्रभारी वनपाल त्रिदीव महतो की मदद से खरसावा के टांकोडीह- सिलपिंगदा- सीनी सड़क के पदमपुर पहुचे. इसी क्रम में गोपालपुर से सीनी की ओर आते हुए एक ट्रैक्टर दिखा. वनकर्मियों को सड़क पर देखकर ट्रैक्टर चालक एवं सह चालक ट्रैक्टर में चाबी छोडकर भागने लगे. वनकर्मियों ने पीछा कर उन्हे पकडने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर चालक एवं सह चालक अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गए. ट्रैक्टर के नजदीक आकर देखा तो करम वोटा लोड पाया. संबंधित वैद्य कागजात का खोज किया गया, परंतु नही मिला. जिसके बाद वन विभाग ने महेन्द्रा ट्रैक्टर संख्या जेएच 05 सीवाई 1533 को ट्राली के साथ जब्त कर लिया. वही भारतीय वन अधिनियम 1927 के धारा 41 व 42 के उल्लंघन के आरोप में धारा 52 के तहत ट्रैक्टर एवं ट्राली को उसपर लदे लकड़ी सहित जप्त कर लिया. वहीं वन विभाग जंगल की अवैध कटाई करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुट गई है. वन विभाग की छापामारी टीम में मुख्य रूप से फोरेस्टर लोदरो हेस्सा, वनकर्मी अमित पटनायक, मनीष कुमार मुर्मू, बिशाल कुमार महतो, सोमाय सोरेन, त्रिदीव महतो, गोविन्द गोप आदि उपस्थित थे.

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन