खरसावां : झारखंड सरकार के कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में शनिवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई. मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग के फाइनल मैच मे खरसावां ने बुरुडीह पंचायत को जबकि बालिका वर्ग में खरसावां ने शिमला पंचायत को पराजित कर ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रखंड के प्रमुख मनेद्र जामुदा एवं खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने फुटबॉल पर कीक लगाकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
प्रधान माझी ने प्रतियोगिता में भाग लेने पहहुचे सभी खिलाडियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सरायकेला खरसावां जिले का फुटबॉल में स्वर्णिम इतिहास रहा है. इतिहास बनाना तो अच्छी बात है परंतु शिखर पर कायम रखना उससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि कभी कभार कंप्यूटर पर फीफा गेम्स खेल लीजिए, लेकिन मैदान में भी जाकर वास्तविक फुटबॉल खेल में अपना प्रदर्शन करे. युवाओ के प्रतिभा को निखारना झारखंड सरकार का उदेश्य है. बीडीओ ने खिलाड़ियों को पुन:शिखर में पहुंचने की शुभकामनाएं दी.
समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने कहा की जिले के खिलाड़ियों ने केवल फुटबाल में बल्कि प्रत्येक खेल में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाया है. इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में राजकीय उच्च विद्यालय खरसावां के प्राचार्य सुश्री मंजू हेंब्रम, खरसावां मुखिया सुनीता तापे, बडाआमदा मुखिया बासमती माटीसोय, बीजापुर मुखिया इंद्रजीत उरांव, शिमला मुखिया विशू लाल मांझी, तेलाईडीह मुखिया सीनी गागराई, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंडी, रेफरी संतोष महतो, सुरेश महतो, दिकू हेंब्रम, समीर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.