खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां प्रखंड के तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत बड़ा सरगीडीह के स्कूल मैदान में सेयां मार्सल सरना समिति सरगीडीह की ओर से दुर्गा पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी बासंती गागराई शामिल हुए. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गागराई स्टार लोसोदिकी व चिरू के बीच खेला गया जिसमें 1-0 गोल से लोसोदिकी की टीम विजेता रही. इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया.
प्रतियोगिता में विजेता टीम को 20 हजार एवं उपविजेता रहे चिरू की टीम को 15 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया जबकि तीसरे स्थान पर रहे गणेश ब्रदर की टीम को 10 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे लादुरा एफसी की टीम को 8 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा पांचवी स्थान से लेकर आठवें स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई निर्णायक कदम उठा रही है. पहली बार राज्य में खेल नीति बनाई गई है. खेलों के माध्यम से भी नौजवान आगे बढ़े और अपने परिवार,राज्य व देश का नाम रोशन करें.मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई,कालिया जामुदा,गोलाराम गागराई,रंगबाज बेहरा,गोपाल प्रधान,समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.