खरसावां/ Ajay Mahato प्रखंड के उदालखाम गांव में रविवार को कुड़मी समाज की ओर से नव युवक संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया.
फुटबाॅल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सह झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य सिद्धार्थ होनहागा शामिल हुए. प्रतियोगिता का फाइनल मैच दादा भाई खेलो जैप और तुड़ियांग के बीच खेला गया. जिसमें पेनल्टी 2-1 से दादा भाई खेलो की टीम विजेता रही. इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. विजेता टीम उदालखाम को पुरस्कार के रूप में 8 हजार एवं उपविजेता रहे तुड़ियांग की टीम को 5 हजार व एक- एक खस्सी दिया गया. वही तीसरे स्थान पर रहे मनोहरपुर की टीम को 3 हजार एवं चौथे स्थान पर रही लक्ष्मीपोसी की टीम को 2 हजार रुपए नगद राशि व एक एक- एक भेड़ा दिया गया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल खेल विश्व का लोकप्रिय खेल है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने खिलाड़ियों से नशापन से दूर रहने की अपील की. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष फूलचंद महतो, राजेश महतो, सौरभ महतो, जितेंद्र महतो, दीपक महतो, पिंटू महतो, महावीर महतो आदि काफी संख्या में कुड़मी समाज के लोग मौजूद थे.