खरसावां: प्रखंड संसाधन केंद्र में मगंलवार को शिक्षा विभाग द्वारा एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड नंबरेसी) पर शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया. शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. दो चरणों में आयोजित शिविर में प्रखंड के 80 शिक्षक- शिक्षिकाएं एफएलएन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि स्कूल के शिक्षा की नींव मजबूत करना एफएलएन प्रशिक्षण का उद्देश्य है. प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षक प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग पाठशाला में कर शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाए. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षा विभाग का फोकस प्राथमिक स्कूलों पर है. छोटे बच्चों को पढ़ाने का नया तरीका सिखाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. नए तरीके से बच्चों का शैक्षणिक आधार मजबूत करने के साथ उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा.
हर विद्यार्थी को बुनियादी संख्या का ज्ञान दिया जाएगा. इन्हें पढ़ने- लिखने व प्रभावी संवाद में निपुण किया जाएगा. प्रोजेक्ट कार्य, प्रश्नोत्तरी, रोल प्ले, मौखिक- लिखित प्रस्तुतीकरण जैसी गतिविधियों में बच्चों को शामिल किया जाएगा. बच्चों की भावनाओं को समझने व अभिव्यक्त करने, टीम वर्क, शारीरिक विकास आदि की दिशा में भी काम किया जाएगा.
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक की भूमिका आलोक कुमार, दुर्गा चरण महतो, सपना अचार्य, मुकेश सारंगी निभा रहे है. इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, बीपीओ पंकज कुमार महतो, शिक्षक मो. दिलदार, बीआरपी राजेंद्र गोप, शिक्षक माजिद खान आदि शिक्षकगण उपस्थित थे.