खरसावां/ Ajay Kumar रामनवमी को लेकर खरसावां पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में मार्च किया. आमदा ओपी प्रभारी रमण विश्वकर्मा की उपस्थिति में पुलिस बल ने तलसाई, बजारसाई, कुम्हारसाई, बेहरासाई, भटटी चौक, कदमडीहा, चांदनी चौक होते हुए पुनः खरसावां थाना तक मार्च का समापन हुआ.

विज्ञापन
खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान 6 अप्रैल को निकलने वाले जुलूस के लिए सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की गई. पुलिस बल की तैनाती के प्वाइंट भी तय किए गए. श्री रामनवमी भव्य शोभा यात्रा समिति की ओर से 6 अप्रैल को तलसाई स्थित हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी. मौके पर काफी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद थे.

विज्ञापन