सरायकेला Pramod Singh खरसावां पश्चिम भाग की उपमुखिया सुशीला नायक के बड़े पुत्र रोनी नायक को ग्राम प्रधान शाम्बो राउत ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. उपमुखिया ने इस संबंध में शुक्रवार को खरसावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. उपमुखिया ने लिखित प्राथमिकी की एक एक प्रति जिला उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक एवं कोल्हान आयुक्त को भी भेजा है.

क्या है आरोप
प्राथमिकी में कहा गया है कि ग्राम प्रधान शाम्बो राउत ने गुरुवार की रात 10:35 बजे बम कर चौधरी नमक व्यक्ति के मोबाइल से रोनी नायक को फोन कर गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर पूरे परिवार को मारने की धमकी दिया गया. उपमुखिया ने साक्ष्य के रूप में बातचीत की ऑडियो क्लिप की कॉपी को पेनड्राइव में डालकर पुलिस को सौंपा है.
लगाई सुरक्षा की गुहार
उपमुखिया ने भविष्य में अपने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका से आशंकित होकर पुलिस से मामले पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
