खरसावां/ Ajay Mahato खरसावां प्रखंड अंतर्गत जोजोडीह पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पदमपुर में बुधवार को पिरामल फाउंडेशन की ओर से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान विधालय के छात्र- छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. कार्यक्रम के तहत 10 से 25 अगस्त तक डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा.
विज्ञापन
वही कार्यक्रम में पहुंचे पंचायत के मुखिया मंगल सिंह जामुदा ने कहा कि फाइलेरिया जैसे लाइलाज बीमारी के लिए भारत सरकार की ओर से फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस दौरान पिरामल फाउंडेशन के विक्की कुमार ने बच्चों को फाइलेरिया से संबंधित जानकारी दी. कहा कि बचाव ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है. दवा का सेवन करें. लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाएं. इसके बाद बच्चों को फाइलेरिया उन्मूलन की शपथ दिलाई गई.
विज्ञापन