खरसावां: प्रखंड मुख्यालय में झारखंड राज्य फसल राहत योजना के सफल संचालन से संबंधित एक समीक्षात्मक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में की गई. इस दौरान योजना के प्रचालन मार्गनिर्देशिका की विस्तृत समीक्षा की गई.
बता दें कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार द्वारा फसल राहत योजना की शुरूआत की गई है. जिससे कि प्राकृतिक आपदा और प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण फसल क्षति की स्थिति में कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके. समीक्षा में पाया गया कि फसल राहत योजना का लाभ दिलाने के लिए खरसावां प्रखंड के लिए 13 हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें से 5502 किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है.
विज्ञापन
वही बीएलडब्लू के कार्यो से नाराज बीडीओं ने जमकर फटकार लगाते हुए प्रति बीएलडब्लू प्रतिदिन कम से कम 10- 10 किसानों को फसल राहत योजना के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया है. प्रति पंचायत दो- दो सौ किसानों को रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया है. ससमय लक्ष्य पूर्ण नही करने वाले बीएलडब्लू सहित अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होने कहा, कि फसल राहत योजना के तहत 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक हुए नुकसान के लिए तीन हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से कुल 5 एकड़ के लिए राहत राशि प्रदान की जाएगी. जबकि 50 प्रतिशत से अधिक सुखाड़ की स्थिति होने पर चार हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से कुल 5 एकड़ तक के लिए राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इस बैठक मे बीएओ प्शुराम महतो, बीसीओ निर्मल लकड़ा, एटीम सुखलाल सोय, बीपीओ रानो बास्के, कोडिनेटर मीना बाकिरा, लेखापाल बबलु महतो सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जनसेवक, स्वयसेवक आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन