खरसावां/Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह के वरीय शिक्षक मोहम्मद नसीमुद्दीन के सेवानिवृत्ति होने पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई दी गई. इस दौरान छात्र- छात्राओं ने उन्हें उपहार भेंट किया. उन्होंने कहा कि मेरा पहला योगदान 1994 में प्राथमिक शिक्षक के रूप में रूद्रपुर विद्यालय में हुआ था. इसी बीच 2004 में योग्यता के आधार पर मेरा प्रतिनियोजन प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां में हुआ, और वहां मैने 2014 तक अपनी सेवा दी.
उसके बाद 16 फरवरी 2019 को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में योगदान दिया. जो मेरे सेवानिवृत्ति तक 30 सितंबर तक रहा. मेरा अधिकतर समय बुरुडीह पंचायत में बीता. बुरुडीह कभी मूझसे भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि इसी पंचायत से ही शिक्षक के रूप में मेरी शुरुआत हुई और आज इसी पंचायत से मैं सेवानिवृत्त हो रहा हूं. इस विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रशांत कुमार प्रधान ने किया. मौके पर बीपीओ पंकज महतो, बुरुडीह पंचायत की मुखिया रायबारी माझी, शिक्षक मिलन कुमार महतो, प्रदीप कुमार महतो, तुषार कांति महतो, निलमोहन महतो, ब्रज किशोर कुमार बेदिया, मनोज पांडे, लक्ष्मण साहू, धर्मेन्द्र महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, छंदा रानी माझी, स्वागता सिंह, लवली कुमारी, अनीशा लकड़ा आदि उपस्थित थे.