खरसावां: अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सिंहभूम जमशेदपुर के सेवानिवृत कार्यालय अधीक्षक गदाधर महतो को विदाई देने के लिए खरसावां में बुधवार को सेवानिवृत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम के बीच सम्मान समारोह में कोल्हान प्रमंडलीय क्षेंत्रों मे 41 साल की सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत कार्यालय अधीक्षक गदाधर महतो को भावभीनी विदाई दी गई.

9 दिसम्बर 1982 को मनोहरपुर में योगदान देते हुए नौकरी शुरू करने वाले श्री महतो चाईबासा, सारंडा सरायकेला वन प्रमडल और अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सिंहभूम जमशेदपुर में सेवा देते हुए सेवानिवृत हो गये. लगभग 41 साल से अधिक समय तक सेवा देने के बाद 28 फरवरी 2023 को सेवानिवृत हो गये. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार महतो ने कहा कि विदाई की बेला काफी कष्टदायक होती है. पर जो भी नौकरी में आता है सेवा पूरी कर सेवानिवृत होता है. नौकरी के बाद सेवानिवृत होकर जीवन गुजारना कुछ कष्टप्रद होता है. लेकिन रिटायरमेंट का जीवन परिवार के प्रति समर्पित हो जाता है. इस दौरान अन्य वक्ताओ ने कहा कि इनका कार्यकाल बेहतर रहा. हमेशा अन्य कर्मियों को उनका मार्गदर्शन मिलता रहा. इनके कार्य की सराहना की गई.
इस दौरान उन्हें उपहार के साथ माल्यार्पण कर उन्हे सम्मानित किया गया. इस विदाई समारोह में मुख्य रूप से बीपीओ पंकज कुमार महतो, कोशिक कुमार महतो, ममिता महतो, कुणाल महतो, प्रतिमा महतो, जगन्नाथ महतो, राधानाथ महतो, निधि महतो, वैधनाथ मालाकार आदि उपस्थित थे.
