खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां के पुंडिदा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सहायक अध्यापक जगन्नाथ त्रिपाठी सेवानिवृत हो गये. उन्हें स्कूल परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में विदायी दी गयी. मौके पर सहायक अध्यापक जगन्नाथ त्रिपाठी को स्कूल के शिक्षकों के साथ साथ विद्यार्थियों द्वारा भी उपहार भेंट किया गया. साथी शिक्षको ने शोल ओढ़ा कर सम्मानित किया. स्कूल में शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाने में सहायक अध्यापक जगन्नाथ त्रिपाठी द्वारा किये गये कार्यों की भी सराहना की गयी.
मौके पर सेवानिवृत सहायक अध्यापक जगन्नाथ त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने अपने 17 वर्षों के कार्यकाल के दौरान स्कूल में इमानदारी पूर्वक अपने कार्यो का संपादन किया. स्कूल में शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि भले ही वे सरकारी सेवा से अवसर ले रहे है, परंतु आगे भी जब कभी स्कूल को उनकी आवश्यकता होगी, वे हमेशा मौजूद रहेंगे. स्कूल के प्रधान शिक्षक अजीत कुंभकार ने कहा कि शिक्षक कभी सेवा निवृत नहीं होता है. समाज के प्रति शिक्षक की जिम्मेवारी हमेशा बनी रहती है.
शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है. बच्चों की सफलता में ही शिक्षक की खुशी समाहित रहती है. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. मौके पर मुख्य रुप से धनंजय प्रसाद सिंहदेव, सुभाष महतो, विप्लव पाणी, मंगल रविदास, सच्चीदानंद प्रधान, दुर्गा मंडल, सुरज हेंब्रम, संजय महतो, शांतानु मालाकार, चंद्रमोहन जामुदा, शुरु हेंब्रम, ललिता बोईपाई, सोमा बोईपाई, सिरका बोईपाई, विश्वनाथ बोईपाई, दुलु बोदरा आदि उपस्थित थे.