खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से सरकारी योजनाओं के प्रति व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु मंगलवार को खरसावां में मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन खरसावां प्रखंड शिक्षा प्रचार पदाधिकारी वसुंदरा दास एवं खरसावां की मुखिया सुनिता तापे आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया.
वहीं कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक और नृत्य के द्वारा योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया. साथ ही उन्हे जानकारी भी दी गयी. ताकि जन- जन तक विकास योजनाओं को पहुचाया जा सके. मौके पर श्रीमति दास ने कहा कि झारखंड सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं को अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुचाने के लिए मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होने कहा कि सरकार की प्राथमिकता विकास के. साथ ही बालिका शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए सरकार ने सावित्रीबाई फुले किशारी समृद्वि योजना की शुरूआत की है. ताकि किसी भी बालिका की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे पढ़ाई से वंचित न रहे. यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है.
जबकि मुखिया सुश्री तापे ने कहा कि सरकार का उदेश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. उन्हे स्वरोजगार देना है. ताकि राज्य के विकास में सहभागी बनकर खुद स्वावलंबी बन सके. उन्होने कहा कि लोगों के घरों तक राज्य सरकार की योजनाएं पहुंचायी जा रही है. इसी के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सरकार द्वारा चलाये जा रही योजनाओं का लाभ काफी संख्या में ग्रामीण ले रहे हैं. वहीं, महिला और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. राज्य सरकार का संकल्प है कि हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान हो. इसलिए सरकार ने धोती- साड़ी योजना को फिर से शुरू किया. सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुचाने के लिए मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इस दौरान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशारी समृद्वि योजना, सर्वजन पेशन योजना, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वाबलंबन प्रोत्साहन योजना, विकलांग छात्रवृत्ति योजना, अंतरजातीय विवाह, मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना, किसान कर्ज माफी योजना, पेट्रोल सब्सिडी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सहाय योजना, जल समृद्वि योजना, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्वि योजना, आदि योजनाओं की जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरसावां के बीईईओ वसुंदरा दास, मुखिया सुनिता तापे, बीपीओ पंकज कुमार महतो, शिक्षक माजिद खान, बलभ्रद महतो, मंजू कुम्हार, पिनाकी रंजन, दयाल लेट, अंजल कैशरी, ज्योति मोदक, संतोष लोहार, रायल दिगी, मुकेश डीजे आदि उपस्थित थे.