खरसावां: पूर्व विधायक रहे गुलाब सिंह बानरा का बीते दिनों निधन हो गया. रविवार को उनका पार्थिव शरीर कुचाई के तिलोपोदा गांव लाया गया. इसके बाद श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. वही श्रद्धांजलि देने के लिए कई दिग्गज व गणमान्य लोग शामिल हुए.
विज्ञापन
बता दें कि पूर्व विधायक खरसावां विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1972 से 1977 तक विधायक रहे. गुलाब सिंह बानरा के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, स्थानीय विधायक दशरथ गगराई, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है. रविवार को स्थानीय विधायक दशरथ गगराई, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण सोय, दुलाल स्वानसी, सत्येंद्र कुम्हार, कुंवर सिंह बानरा, भावेश मिश्रा आदि लोगों ने उनके पैतृक आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
विज्ञापन