खरसावां: पंचायत सचिवालय में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार के सौजन्य से तेजस्विनी परियोजना के तहत किशोरियों व युवतियों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण हेतु एनआईओएस कोर्स के कक्षा-8 वी एवं 10 वी कोर्स का छमाही प्रशिक्षण जारी है.
इसी के तहत सोमवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रिया कुमारी, खरसावां पंचायत की मुखिया सुनिता तापे, आयुष चिकित्सक डॉ डिंपल कुकंल द्वारा 12 किशोरियों के बीच पाठय सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर श्रीमती कुमारी ने कहा कि 14 वर्ष से 24 आयु वर्ष की किशोरी और युवतियों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्म निर्भर और स्वावलंबी बनाना है. उन्होने कहा कि सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण से अभिप्राय यह है कि समाज के प्रत्येक वर्ग, जाति, धर्म, सम्प्रदाय के व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना है. अर्थात समाज के आर्थिक रूप से विपन्न अंतिम व्यक्ति के आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास ही सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण कहलाता है.
इस परियोजना का उद्देश्य किशोर लड़कियों और युवा महिलाओं के लिए बाजार संचालित कौशल प्रशिक्षण और माध्यमिक शिक्षा को पूरा करना है. साथ ही उन्हे स्वरोजगार से जोडना है. इस दौरान मुख्य रूप से सीडीपीओ प्रिया कुमारी, खरसावां पंचायत की मुखिया सुनिता तापे, आयुष चिकित्सक डा0 डिंपल कुकंल, पंचायत सचिव मानिक चन्द्र महतो, महिला प्रवेक्षिका शांति कोड़ा, ग्राम प्रधान खालिद खान, प्रखंड कोडिनेटर ओम प्रकाश राम, बबलु हेम्ब्रम, हेंमत पुष्टि, दिनेश कुभंकार, पिंकी पुष्टि, शोभा दे सहित काफी संख्या में किशोरियों व युवतिया उपस्थित थे.