खरसावां: वन क्षेत्र के काशीडीह जंगल में पत्ता तोड़ने गए बुजुर्ग पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. हाथी ने बुजुर्ग को अपनी सूंड़ में लपेटकर पटक दिया. जिसमे बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हुए हैं. उन्हें ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. हालांकि गनीमत रही कि बुजुर्ग इस हमले में बाल- बाल बच गए. उन्हें अंदरूनी चोटें आई है.
घटना मंगलवार को दोपहर 11:0 बजे के आसपास की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार खरसावां के काशीडीह गांव के 73 वर्षीय बुजुर्ग मादाय लोहार, पिता स्वर्गीय गुरुवा लोहार मंगलवार की सुबह 11:00 बजे अपनी पत्नी के साथ पत्ता तोड़ने के लिए खरसावां के काशीडीह जंगल गया था. इसी क्रम में जंगली हाथी ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. जंगली हाथी ने अपने सूड से बुजुर्ग को उठाकर दूर झाड़ियां मे फेंक दिया. इसमें उनकी छाती में अंदरुनी चोट आ गई और घायल हो गये, जबकि महिला बाल- बाल बच गई. स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से जख्मी बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरसावां पहुंचाया गया. जहां आवश्यक जांज पडताल और इलाज के बाद बुजुर्ग को घर भेज दिया गया. इस घटना की सूचना पाकर खरसावां वन विभाग की टीम काशीडीह और अस्पताल पहुंची और बुजुर्ग का इलाज करवा कर घर भेज दिया.