खरसावां: खरसावां के लोग इन दिनों में बिजली की आंख मिचौली से परेशान है. खरसावां के अधिकांश इलाकों में शनिवार को रात भर बिजली गुल रही. शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे बिजली के लाइन में कहीं फॉल्ट हो जाने के कारण बिजली गुल हो गयी थी. देर शाम तक फॉल्ट को दूर कर कुछ ही मिनटों के लिये बिजली की आपूर्ति हुई थी, कि फिर लाइन में फॉल्ट आ गयी. इसके बाद पूरी रात बिजली गुल रही.
बिजली मिस्त्री देर रात तक लाइन में आए फॉल्ट को दूर नहीं कर सके. रविवार को दस बजे के बाद जा कर किसी तरह फॉल्ट को ठीक कर बिजली की आपूर्ति शुरु की गयी. इस दौरान करीब 15 घंटे तक खरसावां के अधिकांश इलाकों में बिजली गुल रही. रविवार की शाम को फिर एक बाद हल्की बारिश होने के साथ ही बिजली गुल हो गयी.
लाइन में आयी फॉल्ट को दूर करने में लग गये 15 घंटे, जेई देते रहे रटा- रटाया जबाव
खरसावां के बिजली लाइन में आयी फॉल्ट को दूर करने में विभाग को करीब 15 घंटों का समय लग गया. परंतु विभाग के जेई से लेकर पीएसएस राजखरसावां व बिजली मिस्त्रियों से संपंर्क करने पर गोल मटोल जबाव देते रहे. इस दौरान विभाग के जेई धनंजय कुमार से लेकर बिजली मिस्त्रियों से संपर्क करने पर रटा- रटाया जबाव देते रहे कि लाइन में फॉल्ट है, एक घंटे में चालू कर दी जायेगी. परंतु रात भर बिजली गुल रही. शनिवार की रात बिजली गुल रहने के कारण लोगों को इस उमस भरी गर्मी में करवट लेते हुए रात गुजारनी पड़ी. लोगों को न तो घर में चैन मिला और न ही बाहर में.
हल्की बारिश या मेघ गर्जन से ही गुल हो जाती है खरसावां की बिजली
बता दें कि हल्की बारिश होने, हवा चलने या मेघ गर्जन मात्र से ही खरसावां में बिजली गुल हो जा रही है. वहीं बिजली की आपूर्ति करने में विभाग को घंटो का समय लग रहा है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय उपभोक्ताओ ने राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से खरसावां में बिजली की अनियमित आपूर्ति के साथ- साथ विभाग के जेई की संवेदनहिनता की शिकायत की है.