खरसावां: प्रखंड में ईद- उल- फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. साथ ही जगह- जगह ईद मिलन समारोह का आयोजन कर भाईचारे का संदेश दिया गया. खरसावां के बेहरासाई और कदमडीहा में आयोजित ईद मिलन समारोह में विभिन्न समुदाय के लोग शामिल होकर आपसी सद्भाव एवं एकता का संदेश दिया.
इस समारोह में शामिल होने पहुंचे समाजसेवी सह जनता दल यूनाइटेड के नेता विनोद बिहारी कुजूर ने कहा कि ईद उल फितर इस्लाम धर्मावलंबियों का बहुत बड़ा त्यौहार है. यह त्यौहार आपसी भाईचारा व सद्भावना का प्रतीक है. इस दिन सभी लोग आपसी गिले- शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाकर प्रेम का संदेश देते हैं. ईद रमजान के महीने के पूरा होने पर मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि ईद उल फितर मुसलिम भाईचारे के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. फितर का अर्थ है व्रत खोलना या पूरा करना होता है. यह त्यौहार प्रेम और भाईचारे का भी प्रतीक है.
ईद खुशी और भगवान को धन्यवाद देने के दिन के रूप में मनाया जाता है. ईद आपसी प्रेम और समानता का पाठ पढ़ाता है. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की कामना की. ईद मिलन समारोह में काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे.