खरसावां- कुचाई क्षेत्र में सोमवार की रातभर हुई लगातार बारिश से खरसावां की सोना नदी उफान पर है. लगातार भारी बारिश से सोना नदी का पानी खतरे के निशान से उपर बह रहा है. पुराने पुल से पांच फीट उपर नदी का पानी बह रही है. सोना नदी के बढ़े जलस्तर के कारण खरसावां- सीनी मार्ग के संतारी पुलिया के चार फीट उपर पानी बह रही है. जिसके कारण खरसावा- सीनी का संपर्क कट गया है.
वही राजखरसावां- चाईबासा रेलमार्ग के कुदासिंगी रेलवे अंडरपास पुल पर बारिश का पानी भर गया है. इससे आवागमन में परेशानी हो रही है. अंडरपास में तीन से चार फीट पानी भरने से पैदल व बाइक सवार फिसलकर गिर रहे हैं. वाहन पानी में बंद होने पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है.
रेलवे विभाग ने विभिन्न जगहों पर अपने क्रासिग गेट को हटाकर आवागमन हेतु अंडरपास पुलों को बनवाया है. कुदासिंगी में बने अंडरपास ब्रिज में बरसात का पानी भर गया है. बारिश से खरसावां के छोटा सरगीडीह में चितरंजन प्रधान, कुचाई खामरडीह में कृष्णा प्रधान, नरेश चन्द्र प्रधान सहित दर्जनों मिटटी का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. वही सड़क पर जगह जगह जलजमाव हो गए है. जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.
दुकानों में घुसा बारिश का पानी, हाल- बेहाल
लगातार बारिश के कारण खरसावां चादनी चौक में बारिश का पानी दुकानों में घुस रहा था. दुकानों के बाहार आधा फीट पानी जमा हो गया. बारिश के जमा पानी की निकासी के लिए नालियों को जाम हटाने का लगातार प्रयास किया गया. इसके बावजूद नाली जाम नही हटा. चांदनी चौक में जमा बारिश के पानी से दुकानदारों का हाल बेहाल हो गया है.