खरसावां: प्रखंड मुख्यालय के पीछे स्थित वैद्यनाथपुर के मेनेजर तालाब में गुरूवार की रात शौच करने गए एक व्यक्ति के डूबने से मौत हो गई है. शुक्रवार सुबह तालाब में तैरता हुआ शव देखकर महिलाओं ने ग्रामीणों को सुचना दी. जिसके बाद खरसावां पुलिस के पहुचने पर तालाब से शव निकाला गया.
मृतक की पहचान खरसावां के बेहरासाई निवासी नीलकमल बारिक (60), पिता-स्व. लखन बारिक के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार खरसावां के बेहरासाई निवासी नीलकमल बारिक बच्चों को टयूशन पढाकर अपना भरण- पोषण करते थे. उनका परिवार जमशेदपुर में रहता है. पिछले एक माह से नीलकमल बारिक खरसावां के वैद्यनाथपुर गांव में रहकर बच्चों को टयूशन पढाकर अपना भरण- पोषण करते थे.
बताया जाता है कि उनकी तबीयत ठीक नही थी और उनका दिमागी हालत सही नही था. गुरूवार देर रात टॉर्च लेकर नीलकमल बारिक मेनेजर तालाब में शौच के लिए गए थे. इसी क्रम में संतुलन खोकर तालाब में गिर गए. गांव वालों के अनुसार उस वक्त तालाब के आसपास और कोई व्यक्ति नहीं था. रातभर पानी में डूबे रहने के कारण उसकी मौत हो गई. शुक्रवार की सुबह तालाब में स्नान करने गई महिलाओं ने तालाब में शव को देखकर इसकी सूचना ग्रामीणो और पुलिस को दी. इधर शव मिलने की सूचना पाकर खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, थाना प्रभारी पिंटु महथा, मुखिया मंगल सिंह जामुदा भी पहुचे और शव को तालाब से निकाला गया.
नीलकमल बारिक अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गए हैं. सभी का रो- रो- कर बुरा हाल है. वहीं इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.