खरसावां Ramzan Ansari सरायकेला खरसावां जिला के खरसावां गुंडिचा मंदिर प्रांगण में शनिवार को ओडिसा सरकार के सूचना व लोक संर्पक विभाग के प्रतिनिधि देवाशीष पटनायक एवं सौरभ प्रधान द्वारा उत्कल प्रसंग नामक उडिया पुस्तक का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ओडिसा सरकार के सूचना व लोक संर्पक विभाग द्वारा खरसावां के उडिया समुदाय के 100 लोगो के बीच निःशुल्क पुस्तक वितरित की गई. मौके पर श्री पटनायक ने कहा कि उडिया संस्कृति काफी समृद्व व उन्नत संस्कृति है. भाषा संस्कृति का विकास उडिसा सरकार की प्राथमिकता है. इस कार्य में आम जनता का सहयोग आवश्यक है.
उन्होने कहा कि पुरी के जगन्नाथ संस्कृति को जानने, सीखने व अपनाने के लिए विदेशो से भी लोग पहुच रहे है. इसको लेकर उडिया भाषियो को गर्व होना चाहिए. इस दौरान जगन्नाथ संस्कृति को जन- जन तक पहुचाने के लिए लोगो से सहभागिता की अपील की गई. उत्कल प्रसंग नामक उडिया पुस्तक के वितरण के दौरान मुख्य रूप से उत्कल सम्मेलनी के उत्कल सम्मेलनी के जिला प्ररिदर्शक सुशील षाड़गी, जिलाध्यक्ष सुमंत महांती, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश चन्द्र आचार्य, सचिव अजय कुमार प्रधान, तपन पटनायक, राकेश दास, गोवर्धन राउत, माधव सतपति, तारापदो सतपति, नयन नायक, मुन्ना दे सहित उडिया समाज के लोग उपस्थित रहे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन