खरसावां: झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बुधवार को खरसावां में तीन लाभुकों के बीच बॉयलर चूजों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, खरसावां पंचायत समिति सदस्य आबिद खान व स्वास्थ विभाग के विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव ने संयुक्त रूप से सिमला के लखन कालिंदी, जोजोडीह के मीना बांकिरा एवं तुड़ियांग के चिंतामणि महतो को पांच- पांच सौ बॉयलर चूजा दिया. साथ ही दो बोरा फीड और खिलाने के लिए बर्तन दिया गया.
मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि हेमंत सरकार बेरोजगार युवाओं, विधवा महिलाओं को अनुदान पर बतख, बॉयलर एवं गो पालन के लिए पशुधन दे रही है, ताकि स्वरोजगार से जोड़ा जा सके. ब्रायलर पालन आमदनी का एक अच्छा स्त्रोत है. इससे किसान समृद्ध बन सकते हैं. वही प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी गोपाल कुमार अग्रवाल ने लाभुकों से चूजों को कुछ दिन अलग में रखकर अच्छी तरह से देखभाल करने का परामर्श दिया. पशुपालन विभाग की ओर से भी योग्य लाभुकों को बतख, बॉयलर चूजा एवं बकरी पचास से नब्बे प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है. इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, पसस आबिद खान, अनूप सिंहदेव, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी गोपाल कुमार अग्रवाल, पंसस अजीत प्रधान, रामरतन महतो, शिव कुमार साह, त्रिलोचन महतो, मनोज महतो आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन