खरसावां: बुधवार को खरसावां के बोरडा स्कूल मैदान में शिलान्यास- उदघाटन सह परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस शिविर में विभिन्न गावों से पहुंचे 299 लाभुकों के बीच विभिन्न विभागों द्वारा 2 करोड़ 89 लाख12 हजार 718 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी देते हुए योजना का लाभ पहुचाया गया.
इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई, प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, उप प्रमुख ज्योसना मंडल, जिप कालीचरण बानरा, जिप सावित्री बानरा, बीडीओ गौतम कुमार आदि ने दीप प्रज्जलीप कर किया. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि आम लोगों की शत- प्रतिशत समस्याओं का समाधान करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. जनता की समस्याओं को दूर करने के ही उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लोगों की समस्याओं को दूर करना ही प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि खरसावां की भौगोलिक संरचना थोड़ी जटिल है. सुदूर और दूर- दराज के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को सरकारी कार्य अथवा योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालय आना पड़ता है. यहां आने के बाद भी अगर उनका कार्य नहीं हो पाता है तो उन्हें काफी मानसिक पीड़ा होती है. वे योजनाओं का लाभ लेने के बावत सोचना भी छोड़ देते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर पंचायत स्तर पर आकर कल्याणकारी योजनाओं से आपको जोड़ा जा रहा है.
योजनाओं का लाभ हेतु जागरुकता जरुरी: प्रमुख
खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरुकता जरूरी है. वहीं प्रशासन को जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है.
योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाया उदेश्य: बीडीओ
खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि खरसावां के बोरडा में शिलान्यास- उद्घाटन सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का उदेश्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाना है. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों तक सुलभ तरीके से पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं से रु-ब-रु हो कर जल्द से जल्द समाधान करना है. जनता की समस्या जानने के लिए प्रशासन स्वयं जनता के बीच पहुंच रही है. ताकि गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराया जा सके.
इन विभागों का लगा स्टॉल
खरसावां के बोरड़ा में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के लिए आपूर्ति विभाग, जेएसएलपीएस, पशुपालन विभाग, कल्याण विभाग, अग्र परियोजना केन्द्र खरसावां, कृषि विभाग, बोरड़ा आजीविका महिला ग्राम संगठन, प्रधानमंत्री आवास, वृद्वा पेशन, बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रज्ञा केन्द्र द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आवेदन भी लिए गये.
12.27 लाख से बनेगा आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र
खरसावां के बोरडा मैदान में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग के 12.27 लाख की लागत से आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र भवन का निर्माण होगा. जिसका शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, उप प्रमुख ज्योसना मंडल, जिप कालीचरण बानरा, जिप सावित्री बानरा, मुखिया मंगल सिंह जामुदा आदि ने किया.
ये रहे मौजूद
खरसावां विधायक दशरथ गागराई, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, उप प्रमुख ज्योसना मंडल, जिप कालीचरण बानरा, जिप सावित्री बानरा, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, सीडीपीओ प्रिया कुमारी, बीईईओ वचन लाल यादव, एई गणेश महतो, एई अनुप कुमार हांसदा, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, मुखिया सोनामुनी पुर्ति, मुखिया सीनी गागराई, मुखिया रेश्मी सोय, मुखिया बासुमति माटीसोय, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो व अर्जुन गोप, कनिया अभियता अश्वनी सरदार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद थे.