खरसावां में आगामी 1 जनवरी- 2023 को होने वाले शहीद दिवस की तैयारी को लेकर शनिवार को सरायकेला- खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त प्रवीन कुमार गागराई, अपर आयुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, एसडीपीओ सहित जिला प्रशासनिक टीम खरसावां शहीद पार्क, समाधि स्थल, खरसावां अर्जुन स्टेडियम स्थित हेलीपैड मैदान, पथ निरीक्षण भवन, खरसावां चांदनी चौक का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में पार्क की साफ- सफाई, रंग रोगन, पानी- शौचालय इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने सहित विधि व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. उपायुक्त ने खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं समिति सदस्यों को सभी कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. हेलीपैड के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी कार्यों को पूर्ण करने तथा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सुरक्षा बलों की तैनाती का दिशा- निर्देश दिया.
मौके पर श्री राजकमल.ने कहा कि खरसावां शहीद दिवस पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है. उसमें लाखो की संख्या आस्था के साथ पूरे झारखंड सहित अन्य राज्यो से लोग पहुंचकर खरसावां के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उन्होंने कहा कि खरसावां शहीद दिवस की परंपरा रही है कि यहां झारखंड के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित कई मंत्री, कई सासंद, विधायक आते है. इस साल भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित अन्य अतिथियों के आने की संभावना है. इसे लेकर उनकी सुरक्षा के मद्देनजर क्या- क्या व्यवस्था करना है. इसे लेकर स्पॉट विजिट किया गया. व्यवस्थाएं पिछले वर्ष की भांति ही रहेगी. उनमे कुछ बदलाव किए जाएंगे. शहीद पार्क में चप्पल- जूता पहनकर प्रवेश करने पर रोक रहेगा. गेट के बाहर चप्पल जूते रखने की व्यवस्था की जाएगी.
शहीद पार्क में प्रवेश द्वार एवं निकासी द्वार बनाए जाएंगे. समाधि स्थल पर पूजा अर्चना करने के लिए किसी को परेशानी ना हो इसके लिए कतार व तरीके से लोगों को प्रवेश कराया जाएगा. निरीक्षण में मुख्य रूप से डीसी अरवा राजकमल, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ राम कृष्ण कुमार, डीएसपी हेड क्वार्टर चंदन कुमार, आईटीडीए निर्देशक संदीप कुमार दोराईबुरु, नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजेंद्र प्रसाद, खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी, प्रखंड प्रमुख मनेंद्र जमुदा, खरसावां बीडीओ गौतम कुमार, बीडीओ कुचाई सुजाता कुजूर, सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार, राजनगर बीडीओ डांगुर कोड़ा, नीमडीह बीडीओ शंकराचार्य सामाड सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.
बाईट
अरवा राजकमल (उपायुक्त- सरायकेला)